1 Feb 2023 Source - Instagram

'थप्पड़ मार दूंगी...', सनी लियोनी को लगी चोट तो आया गुस्सा, सेट पर लोगों को दी गाली 

सनी ने दी गाली

सनी लियोनी इन दिनों अपनी साउथ फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं.

सनी को शूटिंग के दौरान सेट पर पैर के अंगूठे में चोट लग गई, जिससे भी खून भी निकलने लगा. 

खून निकलता देख सनी परेशान हो गईं, और सेट पर मौजूद अपनी टीम पर चिल्लाने लगीं. 

Heading 3

टीम सनी की चोट पर मरहम लगाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन सनी डर रही थीं. 

डर के मारे सनी दवा लगवाने को राजी नहीं थी, वहीं लोग उनकी हेल्प करना चाह रहे थे. 

सनी दवा लगा रहे शख्स पर भड़क गईं और थप्पड़ मार दूंगी कह दिया. 

सनी इतने पर ही नहीं रुकीं, उन्होंने गाली भी दी लेकिन थोड़ा अलग अंदाज में. 

हालांकि सनी को इस तरह से डर में भड़कता देख, टीम के लोगों को गुस्सा नहीं बल्कि हंसी आ रही थी.

सनी इस वीडियो में लुंगी और चेक शर्ट पहने साउथ इंडियन लुक लिए नजर आईं. वहीं उनके इस अंदाज को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.