11th January 2021

सनी ने मोनोकिनी में दिखाईं अदाएं 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी सुकून के कुछ पल बिताने एक बार फिर मालदीव पहुंच गई हैं. 

Credit: sunnyleone instagram

सनी ने अपने ड्रीम वैकेशन पर पहुंचने के बाद कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. 

Credit: sunnyleone instagram

सनी तस्वीरों में वन ऑफ शोल्डर पिंक और ग्रे कलर की मोनोकनी में नजर आ रही हैं. 

Credit: sunnyleone instagram

सनी ने न्यूड मेकअप किया है. उन्होंने ओपन हेयर रखा है और पिंक ईयर रिंग्स पहने हैं. 

Credit: sunnyleone instagram

सनी ने मोनीकनी के साथ मैचिंग ग्रे कलर का श्रग भी कैरी किया है. तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं. 

Credit: sunnyleone instagram

सनी को समंदर के किनारे मस्ती करना खास पसंद आता है. 

Credit: sunnyleone instagram

सनी इससे पहले भी समंदर किनारे वैकेशन की तस्वीरें, वीडियोज शेयर करती रही हैं. 

Credit: sunnyleone instagram

सनी लियोनी का बीच लुक उनके फैंस को खूब भाता है. 

Credit: sunnyleone instagram

स्विमसूट हो या बिकिनी, सनी का ग्लैमरस अंदाज देखते ही बनता है. 

Credit: sunnyleone instagram
मनोरंजन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More