कान्स 2023 के रेड कारपेट पर बॉलीवुड की कई हसीनाएं अपने लुक्स का जलवा बिखेर चुकी हैं. अब बारी है सनी लियोनी की.
कान्स में सनी लियोनी का डेब्यू
ग्लैमरस एक्ट्रेस ने कान्स के रेड कारपेट पर किलर लुक फ्लॉन्ट किया. मरून वेलवेट ड्रेस में सनी ने कहर बरपाया.
एक्ट्रेस ने पहले रेड कारपेट लुक से फैंस का दिल जीत लिया है. यूजर्स ने उन्हें बेस्ट, सुपर गॉर्जियस, स्टनिंग जैसे टैग दिए हैं.
इस ड्रेस के साथ सनी ने मेकअप सटल रखा. उनका आईमेकअप डार्क था, जो उनके लुक को कॉम्पलिमेंट करता दिखा.
ग्लॉसी ऑरेंज लिप्स, ओपन स्ट्रेट हेयर्स, ड्रेस से मैचिंग ईयरिंग्स के साथ सनी लियोनी ने अपने लुक में चार चांद लगाए.
रेड कारपेट पर सनी पूरी तरह छा गईं. हालांकि कुछ लोग हैं जिन्हें उनके लुक से दिक्कत हो रही है. उनके मुताबिक, ऐश्वर्या के बाद सनी ने भी अपने लुक से उनका दिल तोड़ दिया है.
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सनी के मेकअप पर कमेंट किया है. उन्हें एक्ट्रेस का आईमेकअप खास पसंद नहीं आया.
सनी का ओवरऑल लुक भी लोगों को खटका है. उनका कहना है सनी लियोनी कान्स में बेहतर ड्रेसअप कर सकती थीं.
एक यूजर ने लिखा- इतना ज्यादा मेकअप क्यों किया है? दूसरे ने लिखा- आंखों का ये क्या हाल किया? किसी ने लिखा- आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी.
सनी लियोनी कान्स 2023 का हिस्सा बनने पर काफी प्राउड फील कर रही हैं. उनकी मूवी केनेडी वहां प्रीमियर हुई है. इसके लिए मूवी की स्टारकास्ट कान्स पहुंची है.