जब सनी लियोनी के पति बने 'जोकर'

By: Sachin Dhar Dubey Pic Credit: sunnyleone instagram 02 November 2021

सनी लियोनी का हैलोवीन सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर चर्चा में है. 

बॉलीवुड इंडस्ट्री की  'बेबी डॉल' सनी लियोनी का हैलोवीन सेलिब्रेशन सुर्खियों में छाया हुआ है. 

सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर ने हाल ही में अपने नए घर में हैलोवीन पार्टी होस्ट की. 

एक्ट्रेस ने सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. सनी का हैलोवीन लुक काफी शानदार है. 

सनी की पूरी फैमिली खास गेटअप में नजर आ रही है. घर को भी हैलोवीन थीम के हिसाब से डेकोरेट किया. 

सनी ने फोटोज शेयर करते हुए अपने और अपने बच्चों के कैरेक्टर को भी इंट्रोड्यूस किया है. 

एक्ट्रेस ने ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में मैड हैटर का कैरेक्टर कैरी किया है. 

वहीं, दूसरी ओर सनी के पति डेनियल जोकर के लुक में नजर आ रहे हैं. जोकर मशहूर कॉमिक सीरीज बैटमैन का विलेन किरदार है.

हैलोवीन पार्टी के इस फोटो में सनी अपने दोस्तों संग पोज देते हुए नजर आ रही हैं. 

हैलोवीन पार्टी के सेलिब्रेशन में सनी लियोनी और उनके बच्चों ने विभिन्न कैरेक्टर के लुक्स को कैरी किया. 

सनी की बेटी निशा ने भी हैलोवीन पर यह अनोखा लुक कैरी किया. निशा कैमरे को देखकर पोज देते नजर आईं.

सनी का घर भी ब्लैक एंड व्हाइट कलर में डेकोरेट हुआ है, जो उनके लुक के साथ बिल्कुल मैच हो रहा है. 

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...