फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
17 नवंबर 2022
'चीता गर्ल' बनी सनी लियोनी, मोनोकिनी में लगीं किलर
फैंस को सनी का बिंदास अंदाज काफी पसंद आता है.
सनी लियोनी जल्द साउथ की फिल्म ओ माय घोस्ट में नजर आने वाली हैं.
इस फिल्म में सनी ने एक अलग तरह का ही खतरनाक सा लुक अपनाया हुआ है.
फिल्म का ट्रेलर भी हाल ही में रिलीज किया गया, जिसे कई लोगों ने पसंद किया.
सनी ने फिल्म के फोटोशूट से एक फोटो शेयर की, जहां वो लेपर्ड प्रिंट मोनोकिनी पहने नजर आईं.
चीता गर्ल बनी सनी इस मोनोकिनी में बेहद सिजलिंग लग रही हैं.
सनी का लुक इतना अमेजिंग था कि फैंस भी उन्हें देख आंहें भरकर रह गए.
फोटो शेयर करते हुए सनी लियोनी ने कैप्शन लिखा, 'द क्वीन'
सही में सनी फैंस के दिलों की क्वीन ही हैं, तभी तो उन्हें लोग इतना पसंद करते हैं.
ये भी देखें
कोहली को 'जोकर' बुलाने वाले राहुल का TV पर उड़ता है मजाक, रियलिटी शोज में उड़ी खिल्ली
अली की एक्स संग कैसा है पार्टनर जैस्मिन का रिश्ता? एक्टर बोले- सोचा नहीं था...
'राहुल ने अनुष्का के हाथ को चूमा' वीडियो देख बोले यूजर्स- अब समझे क्यों कोहली ने मारा ब्लॉक
बेटी ने घटाया 38kg वजन, इंस्पायर होकर राम कपूर ने किया ट्रांसफॉर्मेशन, पत्नी बोलीं- परिवार...