13 Oct 2024
Credit: Sunny Leone
रियलिटी शोज और फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस सनी लियोनी के 3 बच्चे हैं. एक बेटी, जो उन्होंने गोद ली हुई है. और दो बेटे, जो सेरोगेसी से हुए हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में सनी ने सेरोगेसी, एग्स फ्रीजिंग और मां बनने के सफर पर बात की. सनी ने कहा- मैंने और डैनियल ने सेरोगेसी प्लान की थी.
"ये सेरोगेसी, जिस तरह प्लान की गई, वैसी बिल्कुल नहीं गई. हम लोगों ने करीब 6 एग्स फ्रीज करवाए थे. 4 बेटियों के लिए और 2 बेटों के लिए."
"अमेरिका में हम लोगों ने एग्स फ्रीज करवाए थे, क्योंकि वहां बेबीज का जेंडर पहले ही बता देते हैं. जेनेटिक टेस्टिंग के जरिए हम लोगों को इसके बारे में पता लग पाया था."
"हम लोगों ने पहले बेटियों को लेकर सेरोगेसी के बारे में सोचा. चार बेटियां थीं, चारो को हमने खो दिया, वो बेबीज इस दुनिया में नहीं आ पाईं."
"हम दोनों के लिए ये बहुत ही दुखद समय था. दिल टूट चुका था, क्योंकि हम दोनों ही बेटी चाहते थे. बहुत लो महसूस करते थे. अपसेट रहते थे, इसके बारे में सोचकर."
"फिर हम लोग मुंबई में एक जगह गए, जहां छोटी-छोटी बच्चियां थीं. मैंने कहा कि हम अडॉप्ट क्यों नहीं कर लेते एक बेटी. क्या फर्क रहेगा. जेनेटिकली हम कनेक्टेड नहीं होंगे, लेकिन दिल से तो होंगे."