सनी लियोनी ने समंदर किनारे दिए किलर पोज़
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं.
तस्वीरों से साफ जाहिर है कि मालदीव में सनी सुकून का वक्त बिता रही हैं.
सनी लियोनी बिकिनी में समंदर के किनारे चिल करते हुए नजर आती हैं.
सनबाथ लेती सनी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'सूरज मुझे बुला रहा है.'
सनी ने ब्लू प्रिंटेड बिकिनी में समंदर किनारे किलर पोज दिए हैं.
सनी की फोटोज पर कुछ ही घंटों में लाखों लाइक्स आ चुके हैं.
सनी की तस्वीरों पर प्रशंसकों ने फायर और हार्ट इमोजी के साथ रिएक्ट किया है.
सनी कुछ तस्वीरों में वन ऑफ शोल्डर पिंक और ग्रे कलर की मोनोकनी में नजर आ रही हैं.
Credit: sunnyleone instagramसनी ने मोनीकनी के साथ मैचिंग ग्रे कलर का श्रग भी कैरी किया है. तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं.
Credit: sunnyleone instagramसनी को समंदर के किनारे मस्ती करना खास पसंद आता है.
Credit: sunnyleone instagramसनी इससे पहले भी समंदर किनारे वैकेशन की तस्वीरें, वीडियोज शेयर करती रही हैं.
Credit: sunnyleone instagramसनी लियोनी का बीच लुक उनके फैंस को खूब भाता है.
Credit: sunnyleone instagramस्विमसूट हो या बिकिनी, सनी का ग्लैमरस अंदाज देखते ही बनता है.
Credit: sunnyleone instagram