13 May, 2022

कंडोम ऐड से गाने तक,
जब विवादों में घिरीं सनी 

सनी आज यानी 13 मई को अपना 41वां बर्थडे मना रही हैं.

Pic credit: sunnyleone

सनी कई कंट्रोवर्सी को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं.

Pic credit: sunnyleone

उन पर हिंदू भावनाओं को आहत करने के आरोप भी लग चुका है. 

Pic credit: sunnyleone

सनी लियोनी लंबे समय से कंडोम ब्रांड को एंडोर्स कर रही हैं.

Pic credit: sunnyleone

नवरात्रि के मौके पर सनी लियोनी के कंडोम एंडोर्समेंट के बिल बोर्ड लगाने से गुजरात में भारी विवाद हो गया था. 

Pic credit: sunnyleone

इस दौरान उनकी गिरफ्तारी की मांग भी उठी थी.

Video credit: sunnyleone

सनी लियोनी और उनके पति जब नए-नए इंडिया आए थे, तब उन्होंने एक्ट्रेस सेलिना जेटली का अपार्टमेंट रेंट पर लिया था. 

Pic credit: sunnyleone

बाद में सेलिना ने सनी और उनके पति पर घर की बुरी कंडीशन करने का आरोप लगाया था, जिसपर काफी विवाद हुआ था. 

Pic credit: sunnyleone

एक इवेंट कॉर्डिनेटर आर. शियास ने सनी लियोनी पर 29 लाख के फ्रॉर्ड का गंभीर आरोप लगाया था. 

Pic credit: sunnyleone

 शख्स ने दावा किया था कि सनी ने 12 इवेंट के पैसे लिए थे, लेकिन अटेंड एक भी नहीं किया था.

Video credit: sunnyleone

सनी मधुबन को लेकर भी सुर्खियों में रही थीं, उनपर इस गाने में अश्लील डांस कर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था.

Video credit: sunnyleone
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More