19 की उम्र में बनीं एडल्ट स्टार, बाइसेक्सुअल होने का किया ऐलान, विवादित है इस 'लैला' की जिंदगी

फोटो: इंस्टाग्राम

12 मई 2023

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल सनी लियोनी की अदाओं और किलर अंदाज पर फैंस मर मिटते हैं. एक्ट्रेस का अंदाज फैंस को घायल कर देता है. 

फैंस की फेवरेट हैं सनी

अपनी बोल्डनेस से तहलका मचाने वाली सनी लियोनी का 13 मई को बर्थडे है. अब सनी का जन्मदिन हो और उनके बारे में बात ना की जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. 

कम ही लोग जानते हैं कि सनी लियोनी का असली नाम करनजीत कौर है. उनका जन्म कनाडा में हुआ था. लेकिन ये बात किसी से छिपी नहीं है कि बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले सनी एक एडल्ट फिल्म स्टार थीं. 

सनी ने 19 साल की उम्र में एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री ज्वॉइन की थी. सनी ने कई एडल्ट फिल्मों को  डायरेक्ट भी किया है.

सनी जब बिग बॉस में आई थीं तो उन्होंने इस बात का खुद खुलासा किया था. सनी का सच सुनकर उस समय कई लोगों को झटका लगा था.

हालांकि, सनी ने अपने शौक से नहीं, बल्कि अपनी जेब खर्च के लिए एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री ज्वॉइन की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो सनी इसके साथ वेट्रेस का काम भी करती थीं. 

इंडिया में सनी लियोनी को पॉपुलैरिटी बिग बॉस शो से मिली थी. शो के बाद उन्होंने हिंदी फिल्मों में अपना डेब्यू किया था. 

सनी लियोनी की पहली फिल्म 'जिस्म 2' थी. इसके बाद एक्ट्रेस  'रागिनी एमएमएस 2' और 'एक पहेली लीला' में भी नजर आईं.

सनी लियोनी ने शाहरुख खान की फिल्म रईस में आइटम सॉन्ग किया था. उनका गाना 'लैला मैं लैला' बड़ा हिट हुआ था.

सनी ने इस गाने में अपनी दिलकश अदाओं और किलर अंदाज से फैंस को घायल कर दिया था. इसके अलावा 'बेबी डॉल' गाना भी बहुत बड़ा हिट हुआ था.

सनी लियोनी को फैंस का बेशुमार प्यार मिला, लेकिन उनके कंडोम के एड पर कुछ साल पहले खूब बवाल भी हुआ था. 

वहीं, सनी लियोनी ने बिग बॉस शो में खुद को लेकर एक बड़ा खुलासा भी किया था. एक्ट्रेस ने कहा था कि वो बाइसेक्सुअल हैं.

सनी और उनके पति ने साल 2018 में एक बेटी को गोद लिया था. इसके बाद वो सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों के पैरेंट बने थे. सनी परिवार संग खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं.