Bigg Boss OTT के घर में सनी लियोनी की एंट्री

By: Pooja Saha Pic Credit: sunnyleone instagram 29th August 2021

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी बिग बॉस ओटीटी के रविवार का वार एपिसोड में आएंगी.

बता दें कि सनी लियोनी 29 अगस्त को बिग बॉस हाउस में एंट्री करेंगी.

सनी लियोनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस खबर की पुष्टि की है.

सनी बिग बॉस हाउस के अंदर के कनेक्शंस को लेकर काफी उत्साहित हैं. 

सनी ने कहा-'यह सीजन सभी कनेक्शंस का है और जहां कनेक्शंस हैं, वहां मैं हूं'.

बता दें कि सनी बिग बॉस सीजन 5 का हिस्सा रह चुकी हैं.

बिग बॉस सीजन 5  के बाद ही उन्हें पूजा भट्ट की फिल्म जिस्म 2 का प्रपोजल मिला था.

इसके बाद उन्हें एकता कपूर की क्रॉसओवर हॉरर फिल्म रागिनी एमएमएस 2 में अभिनय करने का भी प्रस्ताव मिला था. 

बिग बॉस उनके जीवन का एक निर्णायक मील का पत्थर साबित हुआ.

सनी बिग बॉस ओटीटी के घर में एक प्रतियोगी, चैलेंजर या गाइड के रूप में आ रही हैं इसका जवाब आज मिलेगा.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...