सनी लियोनी ने बेहद कम समय में बॉलीवुड के अंदर अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
अपने शानदार आइटम सॉन्ग की वजह से वह अपने फैन्स के बीच लोकप्रिय हैं.
वह फिल्म Ragini MMS, लीला-एक पहेली समेत कई फिल्मों में बतौर लीड भी नजर आ चुकी हैं.
वह MTV Roadies में भी शिरकत कर चुकी हैं.
सनी की खूबसूरती, उनकी अदाओं के बच्चों से लेकर बड़े तक दीवाने हैं.
फिल्मों के अलावा सनी अपनी आलीशान लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.
उनकी लग्जरी लाइफ, कार कलेक्शन, घर सभी देखते बनता है.
सनी का लग्जरी बंगला मुंबई के अलावा लॉस एंजिल्स में भी है, उनके बंगले की कीमत 19 करोड़ रुपये है. जिसका नाम ड्रीम है.
उनकी महंगी गाड़ियों के कलेक्शन में मैसेराटी क्वाट्रोपोर्टे, मासेराती गिबली, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और ऑडी ए5 गाड़ियां शामिल हैं.
मेहनत कर सनी लियोनी ने 13 मिलियन डॉलर की नेट वर्थ बना ली है.
सनी कई शोज, सॉन्ग कर करोड़ो रुपए कमा लेती है. एक फिल्म का सनी 1.5 करोड़ से ज्यादा चार्ज करती हैं.