देओल परिवार में गुड लक लाईं बहू द्रिशा, सनी-धर्मेंद्र की फिल्में हिट, बेटा बोला- शादी के बाद...

01 OCT 2023

Credit: Rajveer Deol Instagram

सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल बॉलीवुड में राज करने को तैयार हैं. राजवीर फिल्म 'दोनों' से अपना डेब्यू कर रहे हैं. 

बॉलीवुड में छाएगा सनी का बेटा!

अपनी डेब्यू फिल्म की रिलीज से पहले राजवीर ने कहा कि साल 2023 देओल फैमिली के लिए काफी लकी रहा है.

श्वेता तिवारी 

इस साल सबसे पहले धर्मेंद्र की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' हिट हुई. फिर सनी की 'गदर 2' ने गदर मचाया और अब राजवीर डेब्यू करने जा रहे हैं. 

श्वेता तिवारी 

राजवीर ने देओल परिवार के बॉक्स ऑफिस सक्सेस पर बात करते हुए कहा कि लोगों के बीच उनके पापा सनी, चाचा बॉबी और दादा धर्मेंद्र की काफी इज्जत है. 

श्वेता तिवारी 

राजवीर ने बताया कि उनकी फैमिली का मानना है कि उनकी बड़े भाई करण की पत्नी यानी उनकी भाभी द्रिशा आचार्य देओल परिवार के लिए काफी लकी हैं.

श्वेता तिवारी 

देओल परिवार मानता हैं द्रिशा अपने साथ गुड लक चार्म लेकर आई हैं. राजवीर बोले- मेरे भाई की शादी के बाद मेरी भाभी घर के लिए लकी साबित हुई हैं. 

श्वेता तिवारी 

'भाभी को लेकर घर पर हम सभी का यही मानना है.' राजवीर ने पिता सनी के फिल्मी करियर की भी बात की.

श्वेता तिवारी 

उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि उनके पिता 'गदर 2' की तरह ऐसे ही हिट फिल्में देते रहे. 

श्वेता तिवारी 

राजवीर की डेब्यू फिल्म 'दोनों' 15 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्म से पूनम ढिल्लों की बेटी पालोमा भी फिल्मों में कदम रख रही हैं. देखते हैं अब राजवीर को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. 

श्वेता तिवारी