सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल ने हाल ही में फिल्म 'दोनों' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है.
अब राजवीर देओल ने Zoom को दिए इंटरव्यू में अपने पापा सनी देओल और मां पूजा देओल को लेकर कई खुसासे किए हैं.
राजवीर से पूछा गया कि पिता की पर्सनल लाइफ को लेकर उड़ती अफवाहों से वो कैसे डील करते हैं?
इसपर राजवीर ने कहा- बचपन में आप इन बातों को काफी सीरियसली लेते हैं और इस वजह से आप पर इसका फर्क भी पड़ता है.
उस वक्त आपको अपने परिवार के लोगों संग ज्यादा बातचीत करने की जरूरत होती है, ताकि आपको एहसास हो सके कि ये सच्चाई नहीं है, बल्कि सच्चाई इससे अलग है.
राजवीर ने आगे कहा- इन अफवाहों के बाद मैं मां से सवाल करता था और वो मुझे सच्चाई बताती थीं.
राजवीर ने मां पूजा देओल को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि उनकी मां पूजा देओल ने हमेशा उन्हें ग्लैमर की दुनिया से दूर रखकर सिंपल लाइफ दी है.
राजवीर ने बताया कि उनकी मां पूजा को बॉलीवुड की चीजों से बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता है. राजवीर बोले- इस फेम की दुनिया में कई लोग फेक होते हैं.
लेकिन मेरी जिंदगी में एक ऐसी महिला है, जो बहुत सच्ची हैं. मैं उनका बहुत शुक्रगुजार हूं. मैं अपनी मां के काफी करीब हूं. डैड के मुकाबले मैं मां के ज्यादा करीब था, क्योंकि डैड बहुत सख्त थे.
मुझे लगता है कि वो बहुत ज्यादा डरते थे. बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिव थे. वो हमेशा डेडलाइन देते थे. वहीं, मां काफी चिल हैं. वो समझती हैं.