फिल्म गदर 2 ने देओल्स को साथ ला दिया है. सनी देओल को उनकी बहनों (ईशा-अहाना देओल) संग पहली बार पब्लिकली पोज देते देखा गया.
ईशा के घर नहीं जाएंगे सनी!
भाई-बहनों के बीच का प्यार देख फैंस गदगद हैं. इस बीच एक और गुडन्यूज आई. खबरें हैं सनी इस बार ईशा-अहाना के साथ राखी का त्योहार मनाएंगे.
लेकिन लगता है ये रिपोर्ट गलत थी. क्योंकि लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, सनी का सौतेली बहनों ईशा-अहाना संग राखी पर री-यूनियन करने का कोई प्लान नहीं है.
जूम ने रिपोर्ट में देओल परिवार के करीबी के हवाले से बताया कि दोनों फैमिली के लिए साथ आना आसान नहीं था. क्योंकि ये धर्मेंद्र की इच्छा थी इसलिए उनकी खातिर उनके सभी बच्चों ने एक-दूसरे के साथ अच्छे संबंध बनाए.
लेकिन सभी बच्चों का ग्रैंड री-यूनियन होना लाइफटाइम में संभव नहीं है. खबरें थीं कि ईशा-अहाना सनी और बॉबी भैया को राखी बाधेंगी, ये न्यूज सरासर गलत है.
धर्मेंद्र के परिवार से जुड़े सूत्र ने राखी री-यूनियन की खबर को बेबुनियाद बताया है. सूत्र के मुताबिक, कोई कहीं नहीं जा रहा है.
सनी और बॉबी की खुद की सगी बहनें हैं राखी सेलिब्रेट करने के लिए. ईशा और अहाना का सनी-बॉबी को राखी बांधने का कोई इरादा नहीं है.
अब राखी 2023 पर ईशा-अहाना भाई सनी-बॉबी को राखी बांधेंगी या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा. किसे पता फैंस को सरप्राइज मिले.
ईशा जिस तरह पब्लिकली गदर 2 को सपोर्ट कर रही हैं. बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट शेयर करने से लेकर स्पेशल स्क्रीनिंग रखना, इसकी भी फैंस ने उम्मीद नहीं की थी.
ईशा-अहाना ही नहीं, हेमा मालिनी ने भी गदर 2 देखकर मूवी की तारीफ की है. अपनी दोनों फैमिली के बीच अच्छे रिलेशन देखकर धर्मेंद्र की खुशी का ठिकाना नहीं है.