22 साल का हुआ बॉबी देओल का बेटा, दादी संग फोटो Viral, ताऊ सनी ने किया विश

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

16 जून 2023

देओल परिवार में हर तरफ जश्न का माहौल है. करण-द्रिशा की शादी की धूम के बीच परिवार को एक और सेलिब्रेशन की वजह मिल गई है.

22 साल के हुए आर्यमन

16 जून यानी आज बॉबी देओल के हैंडसम हंक बेटे आर्यमन का 22वां जन्मदिन है. सोशल मीडिया पर बॉबी और सनी ने आर्यमन को बर्थडे विश किया है.

ताऊ सनी देओल ने भतीजे को बर्थडे विश करते हुए एक खास फोटो शेयर की है. इसमें आर्यमन अपनी दादी संग पोज दे रहे हैं.

इस रेयर फोटो को शेयर कर सनी ने फैंस का दिन बना दिया है. दादी और पोते को यूं एक फ्रेम में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.

कईयों का मानना है ये तस्वीर हाल ही में हुए करण देओल के प्री-वेडिंग फंक्शन की है. फोटो में प्रकाश कौर बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

दोनों की हैप्पी फोटो की लोगों ने तारीफ की है. सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स ने भी आर्यमन को बर्थडे विश किया है.

सनी की पोस्ट पर धर्मेंद्र का भी रिएक्शन आया है. उन्होंने पोते को विश करते हुए कमेंट में लिखा- हैप्पी बर्थडे.

आर्यमन को उनके पिता बॉबी ने भी बर्थडे विश किया है. इंस्टा पर उन्होंने बेटे संग फोटो शेयर कर बताया कि उन्हें आर्यमन की अचीवमेंट्स पर गर्व है.

बॉबी चाहते हैं आर्यमन पढ़ाई पूरी करने के बाद इंडस्ट्री जॉइन करें. आर्यमन ने बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स किया है. 

हाल ही में आर्यमन ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ऑनर्स कोर्स पूरा किया है. फैंस उनकी बॉलीवुड में एंट्री का इंतजार कर रहे हैं.