सनी देओल के लाडले बेटे करण शादी के बाद पत्नी द्रिशा आचार्य संग हनीमून पर निकल गए हैं. हालांकि कपल कहां गया है इसकी जानकारी नहीं है.
हनीमून पर गए करण देओल
लेकिन करण ने इंस्टा स्टोरी पर जो फोटो शेयर की है उससे मालूम पड़ता है दोनों किसी हिल स्टेशन पर गए हैं.
करण ने पहाड़, पेड़ और नेचर की खूबसूरत फोटो शेयर की है. तस्वीर में न्यूलीवेड कपल नजर नहीं आता है.
एक्टर ने इंस्टा स्टोरी पर प्री-वेडिंग फेस्टिवटीज की कुछ कैंडिड तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें द्रिशा अपनी सास पूजा संग दिख रही हैं.
इस अनसीन फोटो में द्रिशा और पूजा देओल साथ में बैठे हुए हैं. दोनों खिलखिलाकर हंस रहे हैं.
सास-बहू की ये खूबसूरत फोटो आप मिस नहीं कर सकते. सास संग द्रिशा की खूबसूरत बॉन्डिंग फोटो में नजर आती है.
18 जून को करण और द्रिशा की ग्रैंड वेडिंग हुई. शादी के सभी फंक्शन में देओल परिवार को इकट्ठा होकर जश्न मनाते देखा गया.
सनी देओल और बॉबी ने खूब डांस किया. धर्मेंद्र ने भी पोते की शादी में खूब एंजॉय किया. वो ढोल पर नाचे.
वेडिंग फोटोज की सबसे आइकॉनिक तस्वीर धर्मेंद्र की रही. जिसमें वो पहली पत्नी प्रकाश कौर संग दिखे.