बेटे की शादी में छाईं सनी देओल की पत्नी, पहने डिजाइनर कपड़े, लाखों में कीमत

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

26 जून 2023

सनी देओल के बेटे करण की शादी धूमधाम से हुई. वेडिंग फेस्टिविटीज में सनी की पत्नी पूजा ने लाइमलाइट लूटी. उनके लुक्स की हर तरफ चर्चा रही.

पूजा देओल ने पहने इतने महंगे कपड़े

बेटे की शादी के दिन पूजा ने अनामिका खन्ना का स्टाइलिश आउटफिट पहना था. ग्रीन फ्लोरल एंब्रॉयर्डड कुर्ता शरारा सेट में वे स्टनिंग लगीं.

लाइट मेकअप, झुमके और हेयरबन के साथ पूजा ने अपना लुक कंप्लीट किया. बेटे की शादी के फंक्शन में वो खूबसूरत दिखीं.

लेकिन आप जानते हैं पूजा के इस खूबसूरत शरारा सेट की कीमत कितनी है? ये आउटफिट करीबन ढाई लाख का है.

फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना की वेबसाइट से आप इस शरारा सेट को खरीद सकते हैं. ऑनलाइन इसकी कीमत 2, 58,000 रुपये बताई गई है.

फ्लोरल एंब्रॉयडरी के साथ कटवर्क में बना ये शरारा सेट आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए काफी है. वेडिंग फंक्शन के लिए ये आउटफिट परफेक्ट है.

जबसे पूजा देओल ने इस शरारा सेट को पहना है, इसकी डिमांड बढ़ गई है. ये आउटफिट लोगों को पहली नजर में पसंद आ रहा है.

करण की शादी से पूजा की कई तस्वीरें सामने आई हैं. सालों बाद पूजा को पति सनी देओल संग देखा गया. 

पति पत्नी को यूं एक फ्रेम में देख फैंस खुशी से गदगद हो गए. सनी और पूजा की तस्वीरें अभी तक वायरल हैं.

कपल की शादी 1984 में हुई थी. दो बड़े बेटों की मां पूजा इस उम्र में भी खुद को अच्छे से मैंटेन किए हुए हैं.