फोटो सोर्स: योगेन शाह/ इंस्टाग्राम
सनी देओल के बेटे और धर्मेंद्र के पोते करण देओल की आज लेडी लव द्रिशा आचार्य संग शादी हो रही है.
बेटे की बारात में छाईं सनी की पत्नी
करण की बारात लेकर पूरा दओल परिवार निकल चुका है. बारात के कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
लेकिन करण देओल की बारात में हर किसी की नजरें उनकी मां और सनी देओल की बीवी पूजा देओल पर अटक गईं.
करण देओल की मां पूजा देओल ने बेटे की बारात में ग्रीन कलर का लहंगा पहना. लहंगे संग उन्होंने लॉन्ग शर्ट पहनी. साथ में मैचिंग दुपट्टा भी कैरी किया.
कानों में झुमके और हाथों में चूड़ियां पहने पूजा देओल बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनके हाथों पर लगी मेहंदी का रंग भी गहरा चढ़ा है.
सनी देओल की पत्नी हमेशा से फैंस के लिए एक मिस्ट्री रही हैं. देओल परिवार की बहू होने के बावजूद पूजा देओल खुद को लाइमलाइट से दूर रखती हैं.
पूजा देओल की एक झलक पाने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं और अब बेटे की बारात में आखिर पूजा देओल के दीदार फैंस को हो ही गए.
सबसे खास बात ये है कि बेटे की शादी में सनी और उनकी डार्लिंग वाइफ पूजा एक दूसरे संग ट्विनिंग कर रहे हैं.
पूजा देओल ने ग्रीन लहंगा पहना, तो वहीं सनी देओल भी बेटे की बारात में व्हाइट और ग्रीन शेरवानी पहने हैंडसम हंक लग रहे हैं.
सनी और उनकी पत्नी को को देखकर फैंस खुशी से झूम रहे हैं.