28 Jan, 2023 Source - Instagram/retrobollywood

लाइमलाइट से दूर रहती हैं सनी देओल की पत्नी, आपने ये फोटोज देखी क्या?


लाइमलाइट से दूर हैं सनी देओल की पत्नी

बॉलीवुड सेलेब्स की वाइफ अकसर लाइमलाइट का हिस्सा होती हैं, लेकिन सनी देओल की पत्नी पूजा देओल इस मामले में थोड़ी अलग हैं. 

सनी देओल की वाइफ पूजा देओल का असली नाम लिंडा है. वो हाफ इंग्लिश और हाफ इंडियन हैं. पूजा देओल के पिता भारतीय हैं. वहीं मां इंग्लैंड की रहने वाली थीं. सनी देओल की पत्नी एक राइटर भी हैं. 

पूजा देओल की परवरिश यूके में ही हुई है. पूजा देओल और सनी देओल की मुलाकात लंदन में हुई थी. पूजा के प्यार में पड़ने के बाद सनी देओल अकसर उनसे मिलने लंदन जाया करते थे. 

एक-दूसरे को समझने के बाद सनी देओल ने 1984 में पूजा देओल को अपना हमसफर बना लिया. 

धर्मेंद्र का बेटा होने के बावजूद सनी देओल ने बिना फिजूल खर्च किए साधारण तरीके से पूजा देओल संग शादी रचाई थी. 

सनी देओल अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं. इसलिए काफी वक्त तक लोगों को उनकी शादी के बारे में पता नहीं चल पाया था. 

वहीं जब लोगों कपल की सीक्रेट वेडिंग के बारे में पता चला, तो हर कोई सरप्राइज रह गया था. 

पूजा देओल चकाचौंध की दुनिया से दूरी बनाए रखने में यकीन करती हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उनकी बहुत कम फोटोज मौजूद हैं.

 सनी देओल और पूजा के दो बेटे करण और राजवीर हैं. करण बॉलीवुड डेब्यू कर चुके हैं और एक्टिंग में अपना करियर बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

सिर्फ सनी देओल की पत्नी पूजा देओल ही नहीं, बल्कि मां प्रकाश कौर भी लाइमलाइट से दूर रहती हैं.