39 साल पहले सनी ने गुपचुप रचाई थी शादी, कौन हैं पत्नी? लाइमलाइट से रहती हैं दूर

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

14 June 2023

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में शुमार सनी देओल जल्द ही ससुर बनने वाले हैं. सनी के लाडले बेटे करण देओल अपनी लेडी लव द्रिशा आचार्य संग शादी कर रहे हैं. 

कौन हैं सनी की पत्नी?

सनी और उनकी पत्नी पूजा देओल बेटे करण की शादी को ग्रैंड बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. पूरा देओल परिवार इस समय जश्न में डूबा हुआ है.

लेकिन होने वाले दूल्हा करण देओल की मां कौन हैं और सनी संग उनकी शादी कब और कैसे हुई? ये हर कोई जानने के लिए बेताब रहता है.

बता दें कि सनी देओल की शादी आज से 39 साल पहले गुपचुप तरीके से ब्रिटेन की रहने वाली पूजा से हुई थी, जिन्हें Lynda Deol के नाम से भी जाना जाता है. 

रिपोर्ट्स के मताबिक, सनी और पूजा ने लंदन में ही खामोशी से शादी रचाई थी. एक्टर ने सालों तक अपनी शादी को छिपाकर रखा था.

ऐसा भी कहा जाता है कि सनी के पिता धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि उनके शादीशुदा होने की बात खबरों में सामने आए, क्योंकि इससे उनकी स्क्रीन पर दिखने वाली रोमांटिक इमेज पर निगेटिव असर पड़ सकता था. सनी पत्नी से मिलने चोरी-छिपे लंदन जाया करते थे. 

ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि अमृता सिंह संग फिल्मों में काम करते वक्त शादीशुदा सनी की एक्ट्रेस के साथ नजदीकियां बढ़ने लगी थीं. 

लेकिन जब अमृता सिंह को सनी की शादी के बारे में पता चला था, तो उन्होंने एक्टर से दूरी बना ली थी. अमृता सिंह के अलावा सनी का नाम डिंपल कपाड़िया के साथ भी जुड़ चुका है. 

सनी की पत्नी पूजा देओल की बात करें तो फिल्मी परिवार से होने के बावजूद भी उन्होंने हमेशा खुद को लाइमलाइट से दूर ही रखा.

सनी की पत्नी आज भी फैंस के लिए बड़ी मिस्ट्री हैं. एक्टर खुद भी अपनी पत्नी को लाइमलाइट से दूर रखते हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी ज्यादा तस्वीरें नहीं हैं.

पूजा घर की जिम्मेदारियों में खुद को बिजी रखती हैं. लेकिन खूबसूरती में वो किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. तो सनी की रियल पत्नी से मिलकर कैसा लगा?