फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

26 जून 2023

में

गुपचुप रचाई थी शादी, अफेयर्स की खबरों से खुला राज! राजघराने से हैं सनी की पत्नी पूजा

देओल परिवार इन दिनों काफी चर्चा में है. जब से सनी के बेटे करण की शादी हुई है, फैंस इनके बारे में जानने को इंटरेस्टेड रहते हैं.

इंग्लैड की हैं पूजा देओल

शादी के दौरान लाइमलाइट से दूर रहने वाली सनी देओल की पत्नी पूजा को भी देखा गया. तब ही से वो हॉट टॉपिक बनी हुई हैं. 

पूजा और सनी की जोड़ी को लोगों ने खूब प्यार दिया. लेकिन दोनों की निजी जिंदगी किसी रोलर कोस्टर राइड से कम नहीं रही है. 

पूजा ब्रिटेन के राज घराने से ताल्लुक रखती हैं. बॉलीवुड में स्टार बनने के समय ही सनी ने पूजा से लंदन में गुपचुप शादी रचा ली थी.

ये बात उन्होंने सबसे छुपा कर रखी थी. लेकिन सनी कि बढ़ती पॉपुलैरिटी से ये राज ज्यादा दिन छुप नहीं पाया. 

क्योंकि सनी के बारे आए दिन ये खबर आती थी कि उनका किसी ना किसी एक्ट्रेस से अफेयर चल रहा है.

इस वजह से पूजा और उनके रिश्ते में काफी दिक्कतें हुईं. दोनों के बीच काफी तनाव भी देखा गया था. 

पूजा पेशे से एक राइटर हैं. उन्होंने कई फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी है. फिर भी वो मीडिया से दूर रहती हैं. 

पूजा का असली नाम लिंडा है. उनकी मां सारा महल एक ब्रिटिश महिला थीं और ब्रिटेन के शाही परिवार से ताल्लुक रखती थीं.