2 बेटों के पिता हैं सनी देओल, बहू के घर आने पर बोले- मुझे बेटी मिल गई

19 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल दो बेटों के पिता हैं. उनके भाई बॉबी के भी दो बेटे हैं. अब सालों बाद देओल फैमिली में बेटी आई है.

एक हुए करण-द्रिशा

सनी के बेटे करण ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य संग 18 जून को शादी की. बहू के रुप में देओल खानदान को बेटी मिली है.

सनी देओल ने बहू द्रिशा का ग्रैंड वेलकम किया. उन्होंने इंस्टा पर बहू का परिवार में स्वागत करते हुए खूबसूरत पोस्ट लिखा है.

एक्टर ने बेटे-बहू की वेडिंग फोटो शेयर की है. कैप्शन में सनी ने लिखा- आज मैंने एक खूबसूरत बेटी को पाया. मेरे बच्चों पर भगवान की कृपा बनी रहे.

सनी देओल ने खुद को हैप्पी फादर बताया. उनकी इस पोस्ट पर भाई बॉबी का भी रिएक्शन आया है.

बॉबी ने ढेर सारे हार्ट इमोजी बनाए हैं. सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स ने करण और द्रिशा को शादी की मुबारकबाद दी.

बेटे करण की शादी का हर फंक्शन ग्रैंड हुआ. सालों तक इसे याद किया जाएगा. रिसेप्शन में बॉलीवुड से कई सेलेब्स शामिल हुए.

करण और द्रिशा शादी के दिन दुल्हा-दुल्हन के लिबास में खूबसूरत दिखे. दोनों साथ में मेड फॉर ईच अदर लगे.

बीती रात करण की रिसेप्शन पार्टी थी. यहां सनी देओल ने जमकर डांस किया. संगीत में उन्होंने गदर के गाने पर परफॉर्मेंस दी थी.