'जाट' में 'ढाई किलो का हाथ' डायलॉग नहीं बोलना चाहते थे सनी, फिर कैसे बदला मूड?

17 April 2025

Credit: Instagram

बड़े लंबे समय के बाद, सनी देओल वापस थिएटर्स में अपना एक्शन अवतार लेकर आ गए हैं. 'गदर 2' के बाद, उनकी 'जाट' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.

सनी का ढाई किलो वाला हाथ

फिल्म में सनी के ढाई किलो का दम नॉर्थ के बाद, साउथ के लोगों ने भी देखा. उन्होंने पूरे देश में अपने औरा और एक्शन का जलवा दिखाकर फैंस की वाहवाही लूटी जिससे वो काफी खुश हैं. 

सनी का ढाई किलो हाथ वाला डायलॉग लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है. उन्होंने अपनी फिल्म 'दामिनी' के सुपरहिट डायलॉग को 'जाट' में एक अलग तरीके से इस्तेमाल किया है जिसे फैंस पसंद कर रहे हैं.

मगर सनी खुद इस डायलॉग को दोबारा इस्तेमाल करने से खुश नहीं थे. एक इंटरव्यू में एक्टर ने इस बात का खुलासा किया कि वो 'ढाई किलो हाथ' वाले डायलॉग को 'जाट' में नहीं इस्तेमाल करना चाहते थे.

IMDb संग एक बातचीत में सनी ने बताया, 'अगर सच कहूं तो मैं पहले ढाई किलो हाथ वाले डायलॉग से थोड़ा नाखुश था. लेकिन फिर मुझे समझ आया कि इसकी इतनी क्यों जरूरत है.'

'साथ ही, ये भी समझ आया कि क्यों डायरेक्टर गोपिचंद इस डायलॉग का इस्तेमाल उस सीन में करना चाहते हैं. फिर बाद में सबकुछ इतना अच्छे से लिखा और बनाया गया था और अब हर कोई उसी डायलॉग की बात कर रहा है.'

सनी की 'जाट' बॉक्स ऑफिस पर धमाल भी मचा रही है. फिल्म ने अपने सात दिनों में करीब 57 करोड़ की कमाई कर डाली है जिसके बाद, 'जाट' एक्टर के करियर की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.

वहीं 'जाट' की सक्सेस को देखते हुए, फिल्म के मेकर्स ने इसका दूसरा पार्ट भी अनाउंस कर दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया पोस्टर रिलीज कर सनी के नए मिशन पर जाने की बात सामने रखी है.