शाहरुख पर भड़के सनी देओल, गुस्से में फाड़ डाली पैंट, डायरेक्टर का खुलासा

19 July 2024

Credit: Instagram

शाहरुख खान और सनी देओल इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स हैं. शाहरुख और सनी ने 'डर' फिल्म में साथ काम किया था. फिल्म में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया.

जब शाहरुख पर भड़के सनी 

'डर' फिल्म के सेट पर ही शाहरुख और सनी में अनबन हो गई थी, जिसके बाद सालों तक दोनों की बातचीत बंद रही. अब एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा ने बताया कि आखिर उस वक्त दोनों के बीच क्या हुआ था.

पॉडकास्ट (Inconversation with Ishan) के यूट्यूब चैनल में उन्होंने 'डर' स्टार्स के झगड़े का किस्सा सुनाते हुए कहा- सनी ने कहा शाहरुख मुझ पर सामने से अटैक नहीं कर सकते, क्योंकि मैं नेवी अफसर हूं.

सनी अपनी जगह सही थे. शाहरुख ने उनसे कहा कि 'मैं शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा और गुलशन ग्रोवर नहीं हूं, जो पीछे से अटैक करूंगा.'

टीनू आगे कहते हैं कि 'उस वक्त शाहरुख खान थोड़े जिद्दी हो गए थे. इस दौरान सनी को बहुत गुस्सा आया और उनके हाथ पैंट की पॉकेट में थे.'

'गुस्से में उन्होंने हाथ से अपनी पैंट ही फाड़ डाली. उनका गुस्सा देखकर हर कोई हैरान था. मैं तो हिल गया था. इसके बाद शाहरुख और सनी में बातचीत बंद हो गई.' 

कुछ महीने पहले सनी देओल ने इस किस्से पर बात करते हुए कहा था कि सीन को लेकर मेरी यश चोपड़ा के साथ बहस हो गई थी. गुस्से में पता नहीं चला कि मैंने कब अपनी जींस फाड़ ली.

हालांकि, अब शाहरुख और सनी दोनों ही पुराने गिले-शिकवे भूला चुके हैं. गदर 2 की सक्सेस पार्टी में शाहरुख, सनी देओल को बधाई देने पहुंचे थे. सालों बाद दोनों स्टार्स को साथ देखकर फैन्स का दिल खुश हो गया था.