गदर में सनी देओल नहीं, ये हीरो उखाड़ने वाला था हैंडपंप, किन एक्टर्स ने ठुकराई फिल्म?
गोविंदा को ऑफर हुई थी गदर
22 सालों बाद सनी देओल गदर 2 लेकर आएंगे. पहला पार्ट सुपर डुपर हिट हुआ था.
सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी मूवी में काफी पसंद की गई. लेकिन आप जानते हैं दोनों मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तारा सिंह का रोल पहले गोविंदा को ऑफर हुआ था. एक्टर की मूवी महाराजा के पिटने के बाद मेकर्स ने गोविंदा को लेने का प्लान छोड़ दिया था.
गोविंदा को मूवी में न लेने का फैसला करने के बाद सनी देओल को गदर में कास्ट किया गया था.
सकीना के रोल में अमीषा पटेल ने दमदार एक्टिंग की. पर मेकर्स की पहली पसंद काजोल थीं.
काजोल ने ये रोल ठुकरा दिया था. उस वक्त वे टॉप एक्ट्रेस में शुमार नहीं थीं.
खबरें हैं कि मेकर्स ने माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय और श्रीदेवी को भी सकीना का रोल ऑफर किया था.
सभी हीरोइनों ने जब सकीना का रोल ठुकराया तो मेकर्स नई एक्ट्रेस अमीषा पटेल के पास गए. अमीषा इस रोल छा गईं.
Video Credit: Instant Bollywood
गदर 2 में फिर से सनी और अमीषा की जोड़ी दिखेगी. फिल्म 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी.