जब सनी देओल का अमरीश पुरी संग हुआ खतरनाक हादसा, बाइक के साथ घिसे-आंखें हुईं खराब

3 अप्रैल 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल बॉलीवुड के दमदार एक्टर्स में से एक रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में 'जिद्दी', 'सलाखें', 'जाल' जैसी फिल्मों में काम किया. इन सभी के डायरेक्टर गुड्डू धनोआ थे.

सनी के साथ हुआ हादसा

अब गुड्डू ने बताया है कि फिल्म 'जाल: द ट्रैप' की शूटिंग के दौरान बाइक स्टंट करते हुए सनी देओल और अमरीश पूरी का एक्सीडेंट हो गया था. अमरीश ने तो लगभग अपनी आंखें ही खो दी थीं.

फ्राइडे टॉकीज संग बातचीत में गुड्डू ने कहा, 'हम मनाली में एक मोटरसाइकिल सीक्वेंस शूट कर रहे थे. ऐसे सीन शूट करने के लिए बाइक से मशीन जोड़ी जाती है ताकि एक्टर डायलॉग पर फोकस कर सके.'

'और उन्हें बाइक चलाने की जरूरत न पड़े. सीन करते हुए बाइक फिसल गई. इसकी वजह से अमरीश जी नीचे गिरे और सनी बाइक के साथ ही कुछ दूर तह घिसते चलते गए.'

'मैं भागा-भागा सनी के पास गया और पूछा कि क्या वो ठीक है. उन्होंने कहा- मैं ठीक हूं. प्लीज अमरीश जी को देखो. मैं अमरीश जी के पास गया और उन्हें जमीन पर पड़ा हुआ पाया.'

डायरेक्टर ने आगे कहा, 'उनकी आंखें पूरी तरह से डैमेज हो चुकी थीं.' इसके बाद अमरीश पुरी को मनाली के एक आर्मी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

गुड्डू धनोआ ने बताया कि अमरीश संग उनका रिश्ते पिता-बेटे जैसा था. डायरेक्टर की पहली फिल्म के दौरान अमरीश ने ही उन्हें दिशानिर्देश देकर उनकी मदद की थी.

गुड्डू ने कहा, 'उनके एक्सीडेंट के बाद उन्हें देखने की मेरी हिम्मत नहीं थी. उनकी आंखों पर पट्टी बंधी थी. मैंने जब उनके पास गया तो मैंने उनका हाथ पकड़े थे. वो मुझे पहचान गए और बोले- गुड्डू सब ठीक हो जाएगा.'