सनी देओल इस वक्त इंडस्ट्री में छाए हुए हैं. उनकी फिल्म गदर 2 का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक्टर की मेकर्स के बीच डिमांड भी बढ़ गई है.
सनी ने कही ये बात
गदर 2 में सनी की अमीषा पटेल संग जोड़ी पसंद की गई. लेकिन क्या आप जानते हैं एक्टर मौजूदा दौर की किस हीरोइन संग काम करने के इच्छुक हैं.
जूम को दिए इंटरव्यू में सनी देओल से पूछा गया वो किस हीरोइन संग काम करना चाहते हैं? जवाब में एक्टर ने आलिया भट्ट का नाम लिया.
सनी बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस आलिया के साथ काम करना चाहते हैं. इसके लिए उन्हें चाहे कोई भी रोल मिले वो करने को तैयार हैं.
एक्टर ने कहा- मैं आलिया को काफी पसंद करता हूं. मैं उनके साथ फिल्म करना चाहूंगा. मैं नहीं कह रहा हम दोनों को हीरो-हीरोइन कास्ट किया जाए.
''वो कोई भी रोल हो सकता है. चाहे वो बाप-बेटी का ही रोल क्यों ना हो.'' उम्मीद है फिल्ममेकर्स ने सनी की ये बात सुन ली होगी. क्या पता हमें भविष्य में सनी-आलिया को साथ देखने का मौका मिले.
एक्टर ने आलिया को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर भी रिएक्ट किया है. उन्होंने एक्ट्रेस की तारीफ की. सनी के मुताबिक, आलिया इस सम्मान की हकदार हैं.
सनी का अगला प्रोजेक्ट क्या होगा, ये जानने को फैंस बेकरार हैं. एक्टर इन दिनों गदर 2 की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं.
फिल्म ने 20 दिनों में 472 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. जल्द सनी की मूवी 500 करोड़ कमा लेगी.