सनी ने गोल्डन टेंपल में लगाई अरदास, 'तारा सिंह' को देख बेकाबू फैंस, फिर...

7 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बस 4 दिन का और इंतजार. फिर सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाएगी.

गदर 2 के प्रमोशन में जुटे सनी

सनी फिल्म का एग्रेसिव प्रमोशन कर रहे हैं. गदर 2 की रिलीज से पहले वो अमृतसर के गोल्डन टेंपल गए.

उन्होंने गुरुद्वारे में माथा टेका और अपनी फिल्म की सक्सेस को लेकर अरदास की. एक्टर ने गोल्डन टेंपल विजिट का वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में सनी को देख भीड़ बेकाबू होती दिख रही है. हर कोई एक्टर की एक झलक पाने को बेताब दिखा.

सनी ने हाथ जोड़कर लोगों को नमन किया. उनकी ह्यूमैनिटी ने फैंस का दिल जीता. सनी के इसी ग्राउंडेड नेचर पर लोग फिदा रहते हैं.

एक्टर की पंजाब में तगड़ी फैन फॉलोइंग है. सनी देओल का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. तभी तो फैंस उन्हें पंजाब का किंग मानते हैं.

सनी देओल ने गुरुद्वारे के दौरे का वीडियो शेयर कर लिखा- सतनाम श्री वाहेगुरु जी मेहर करें. भाई बॉबी ने एक्टर की पोस्ट पर प्यार लुटाया है.

सनी और उनकी हीरोइन अमीषा पटेल जोर-शोर से फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. उम्मीद है इतनी मेहनत का नतीजा फिल्म को मिले.

गदर 2 सिनेमाघरों में 22 साल बाद फिर से रिलीज हो रही है. तारा सिंह और सकीना की जोड़ी एक बार फिर फैंस को रोमांचित करेगी.

बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 का क्लैश ओएमजी 2 से होगा. देखना होगा इस भिड़ंत में किसका पलड़ा ज्यादा भारी रहता है.