बॉर्डर पर सनी देओल ने मचाया 'गदर', जवानों संग किया डांस, नहीं दिखीं सकीना

3 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म रिलीज से पहले सनी जमकर इसका प्रमोशन करते दिख रहे हैं. 

अकेले प्रमोशन में जुटे सनी 

इसी सिलसिले में वो बॉर्डर पर देश के सैनिकों से मिलने पहुंचे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर जवानों से मुलाकात की कुछ तस्वीरें-वीडियो शेयर किए हैं.

इन फोटोज में एक्टर को तोप के सामने खड़े होकर पोज देते हुए देखा जा सकता है. 

राजस्थान पहुंच कर उन्होंने देश के जवान संग पंजा भी लड़ाया. सनी के चेहरे की स्माइल बता रही है कि इस गेम में उन्हें सबसे ज्यादा मजा आया. 

यही नहीं, सैनिकों ने अपनी मधुर आवाज में गदर का उड़ जा काले कांवा गाना भी गाया. 

अपनी फिल्म का आइकॉनिक गाना सुनकर सनी अपने कदम थिरकाए बिना नहीं रह पाए.

एक्टर को सैनिकों के बीच डांस कर गर्दा उड़ाते देखा गया. उन्होंने मंदिर जाकर प्रभु हनुमान का आशीर्वाद भी लिया. 

सनी ने अपने देसी स्टाइल में फिल्म का प्रमोशन करके माहौल बनना शुरू कर दिया है.

हालांकि, इस दौरान उनके साथ सकीना कहीं नजर नहीं आईं. 'गदर 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.