गांव में बीता सनी का बचपन, खेतों में गए-जी देसी लाइफ, बोले- बैलगाड़ी में बैठकर...

19 Oct 2023

Credit: Instagram

बॉलीवुड स्टार सनी देओल 67 साल के हो गए हैं. ये बात अलग है उनकी फिटनेस को देखकर आप उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा पाएंगे.

दिल से देसी हैं सनी

Credit: Instagram

एक्टर चाहे फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं, लेकिन आज भी वो दिल से देसी हैं. पंजाब के पुत्तर सनी की लाइफस्टाइल में पंजाब की झलक दिखती है.

सनी का बचपन पंजाब के गांव में बीता है. वहां रहकर एक्टर ने काफी कुछ सीखा है. Curly Tales को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने उन चीजों का खुलासा किया है.

सनी कहते हैं- मैंने पंजाब में कई साल बिताए हैं. 1980 तक, मैं पंजाब में हर साल करीबन 3-4 महीने गुजारता था. मैं गांव में रहता था. वहां मैंने काफी चीजें सीखी.

एक्टर ने कहा- मैंने वहां तैरना सीखा. पुल से तालाब में कूदना और किनारे पर तैरकर पहुंचना मैंने वहीं रहकर सीखा है.

मैं अपने अंकल के साथ सुबह-सुबह बैलगाड़ी में बैठकर खेतों में जाता था, मुझे ये सब बातें आज भी याद हैं. ये सब बहुत खूबसूरत था.

एक्टर ने बताया कि वो अपने दिन की शुरुआत एक टिपिकल पंजाबी की तरह पराठों के साथ करते हैं. वो घर का बना खाना पसंद करते हैं.

उनकी रेगुलर थाली में एक वेजिटेबल डिश के साथ दाल और दही जरूर होती है. सनी को इसके अलावा अलग-अलग जगहों को एक्सप्लोर करना पसंद है.

वर्कफ्रंट पर सनी का करियर फिर से ट्रैक पर लौटा है. उनकी पिछली रिलीज गदर 2 ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की है.