बॉलीवुड में जल्द ही एक नई 'रामायण' आने वाली है. इसे डायरेक्टर नितेश तिवारी बना रहे हैं. फिल्म को लेकर लगातार अपडेट्स सामने आ रही हैं.
पहले खबर आई थी कि इस 'रामायण' में एक्टर रणबीर कपूर, भगवान राम का रोल निभाएंगे. अब बताया गया है कि इसमें हनुमान कौन होगा.
खबर है कि बॉलीवुड के तारा सिंह यानी सनी देओल फिल्म में हनुमान का किरदार निभा सकते हैं. इसे लेकर उनकी मेकर्स से बातचीत चल रही है.
फिल्म से जुड़े सूत्र ने इसे लेकर बताया, 'हनुमान शक्ति के प्रतीक हैं और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सनी देओल से बेहतर कोई नहीं है जो बजरंगबली के किरदार को बेहतर निभा पाएगा.'
सूत्र ने आगे बताया, 'एक्टर ने नितेश तिवारी की रामायण में काम करने में दिलचस्पी जताई है और वो भगवान हनुमान का रोल निभाने के लिए उत्साहित हैं. हालांकि अभी इसपर बातचीत चल रही है.'
खबर में ये भी बताया गया है कि मूवी के प्रोड्यूसर सनी के साथ हनुमान के किरदार का स्पिन ऑफ भी बनाना चाहते हैं. इसी बात को लेकर एक्टर की फिल्म में दिलचस्पी बनी है.
सूत्र के मुताबिक, 'रामायण में हनुमान का छोटा-सा पार्ट है. लेकिन उनकी कहानी के कई पहलू हैं. नितेश हनुमान की कहानी अलग से एक्सप्लोर करना चाहते हैं.'
खबरों की मानें तो डायरेक्टर नितेश की 'रामायण' में रणबीर कपूर और सनी देओल के अलावा साई पल्लवी और केजीएफ स्टार यश भी होंगे.
पल्लवी इसमें सीता का रोल निभा रही हैं तो वहीं यश, रावण के रोल में दिखेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'रामायण' तीन भाग में बनेगी और इसकी शूटिंग फरवरी 2024 में शुरू होगी.