ससुर बनने वाले हैं सनी देओल, सामने आई बेटे करण की शादी की डेट

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

7 मई 2023

बीते साल खबर आई थी कि सनी देओल के बेटे करण देओल रिलेशनशिप में हैं. दुबई में करण अपनी लेडी लव संग न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए गए थे. 

ससुर बनने वाले हैं सनी

पर करण आखिर किस लड़की को डेट कर रहे हैं, इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई थी. 

कुछ दिनों पहले खबर आई कि करण ने अपनी इसी लेडी लव संग 18 फरवरी को सगाई कर ली थी. 

तभी से फैन्स कयास लगाने लगे थे, या यूं कहिए कि पूछने लगे थे कि करण शादी के बंधन में कब बंधने वाले हैं?

लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो करण देओल, दृषा आचार्या संग जून के महीने में शादी करेंगे. 

शादी की डेट्स भी सामने आ चुकी हैं. कहा जा रहा है कि करण और दृषा 16-18 जून के बीच शादी करेंगे. 

इस बीच शादी की सभी रस्में धूमधाम से मनाई जाएंगी, जिसमें क्लोज फ्रेंड्स और परिवार के लोग शामिल रहेंगे. यह पूरी तरह से एक इंटीमेट अफेयर होगा. 

वेडिंग सेरेमनी मुंबई में ही होगी. इसमें नो कैमराज और नो फोन पॉलिसी रहेगी. करण और दृषा चाहते हैं कि सभी सेरेमनी प्राइवेट रहें. 

बता दें कि करण ने फिल्म 'पल पल दिल के पास' से डेब्यू किया था. वहीं, दृषा के बारे में बताएं तो इनका परिवार फिल्मी जगत से है. यह फिल्ममेकर बिमल रॉय की पोती हैं.