फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
18 जून को करण देओल-द्रिशा आचार्य शादी के बंधन में बंधे थे. इसके बाद से ही पूरी फैमिली की खूब चर्चा है.
मनाली फार्महाउस पर दी पार्टी
सेलेब्स के साथ पार्टी कर करण-द्रिशा मनाली के लिए निकले, जहां देओल्स का आलीशान फार्महाउस है.
कपल के साथ पिता सनी देओल भी गए, और वहां दशाल गांव के लोगों को बेटे की शादी की खुशी में रिसेप्शन पार्टी दी.
इस पार्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां गांववासी सनी और करण से मिलते, उन्हें फूल देते नजर आ रहे हैं.
हिमाचल में इस तरह की पार्टी को हिमाचली धाम कहा जाता है. लोग एक्टर के इस अंदाज से बेहद खुश हुए.
इस पार्टी में एक स्पेशल डिश भी रखी गई थी, जिसे गुच्छी का माद्रा कहा जाता है. ये मोरल मशरूम से बनता है.
ये मशरूम हिमालय पर पाया जाता है, और दुनिया की सबसे महंगी सब्जी माना जाता है. लोगों को ये डिश खूब पसंद आई.
इस पार्टी में सनी देओल ने मनाली के लोगों के साथ कुल्वी डांस भी किया. वीडियो में लोगों का एक्टर के लिए प्यार भी साफ नजर आया.
वहीं इस रिसेप्शन पार्टी में मशरूम के साथ-साथ मेहमानों को सेपु वड़ी, राजमा, दाल चना, कढ़ी पकौड़ा, खट्टा कद्दू जैसे कई आइटम परोसे गए.