शादी के बाद पापा का घर छोड़ेंगे करण? टेंशन में थे सनी देओल, फिर 'बहू' ने...

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

15 जून 2023

18 जून को सनी देओल के बेटे करण की ग्रैंड वेडिंग होगी. लेकिन क्या शादी के बाद करण पेरेंट्स का घर छोड़कर नया आशियाना बनाएंगे?

पिता का घर छोड़ेंगे करण?

बॉलीवुड में अक्सर देखा जाता है सेलेब्स शादी के बाद पेरेंट्स का घर छोड़कर नए घर में रहते हैं. तो क्या करण-द्रिशा भी ऐसा ही करेंगे?

टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि करण परिवार को छोड़कर नहीं जाएंगे. शादी के बाद वो और द्रिशा फैमिली संग रहेंगे.

जिस तरह रणबीर कपूर-आलिया भट्ट ने शादी के बाद नए घर में रहने लगे. ये शायद मॉर्डन मैरिज में नया ट्रेंड हो सकता है. लेकिन सनी देओल के बेटे ऐसा नहीं करेंगे.

सूत्र के मुताबिक- जब भी शादी के बाद करण के अलग रहने का जिक्र होता था, सनी देओल परेशान हो जाते थे. फिर करण ने पिता को क्लियर किया वो कहीं नहीं जाने वाले हैं.

करण ने पिता को भरोसा दिलाया कि उनका और द्रिशा का शादी के बाद अलग रहने का कोई प्लान नहीं है. ये फैसला द्रिशा के अप्रूवल के बाद लिया गया है.

द्रिशा परिवार को साथ लेकर चलना चाहती हैं. वो फैमिली ओरिएंटेड हैं. द्रिशा ने जबसे करण को डेट करना शुरू किया वो देओल परिवार की मेंबर बन चुकी हैं.

देओल परिवार का ऑफिशियली हिस्सा बनने से पहले द्रिशा सबकी फेवरेट बन गई हैं. करण संग उनकी केमिस्ट्री सबको पसंद आती है.

फैंस जल्द करण और द्रिशा को दूल्हा-दुल्हन के गेटअप में देखेंगे. उनके प्री-वेडिंग फंक्शंस शुरू हो चुके हैं.