हाल ही में गदर 2 का टीजर रिलीज हुआ. इसमें अपने एक्शन से सनी देओल गदर मचाते दिखे. लेकिन एक सीन में वो रो रहे हैं.
किसके लिए रोए सनी देओल?
टीजर के आखिर में किसी की कब्र के सामने बैठकर वो रोते दिखे. वीडियो में तारा सिंह को रोता देख फैंस की आंखें भी नम हो रही हैं.
मगर सस्पेंस ये है कि सनी देओल आखिर किसकी कब्र के सामने बैठकर इतने भावुक हो रहे हैं. कई लोगों का अंदाजा है वो सकीना की कब्र है.
तो क्या मूवी में सकीना यानी अमीषा पटेल की मौत हो जाएगी? क्या सकीना-तारा सिंह की जोड़ी टूट जाएगी? ऐसे तमाम सवाल लोग पूछ रहे हैं.
लेकिन आपको निराश होने की जरूरत नहीं है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया कि वो कब्र अमीषा की नहीं है.
ये भी बताया कि मेकर्स एक स्पेशल टीजर रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं. जो खासतौर पर अमीषा के कैरेक्टर पर फोकस करेगा.
गदर को डायरेक्टर अनिल शर्मा ने डायरेक्टर किया है. ये फिल्म 2001 में आई ब्लॉकबस्टर गदर का सीक्वल है.
फिल्म में एक बार फिर अमीषा पटेल और सनी देओल साथ आए हैं. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी.