बॉलीवुड ने किया इग्नोर, तब प्रोड्यूसर बने थे सनी देओल-डूबा पैसा, बोले-अच्छा बिजनेसमैन नहीं

26 June 2025

Credit: Instagram

सनी देओल ने एक वक्त ऐसा देखा जब उनकी कोई फिल्म नहीं चल रही थी. उनके पास अच्छे प्रोजेक्ट्स नहीं आते थे.

सनी का छलका दर्द

वो करियर के डाउनफॉल में थे. फिर गदर 2 की रिलीज ने उनके करियर को नई उड़ान दी. अब वो फिर से इंडस्ट्री में अपनी जगह बना चुके हैं.

जूम संग बातचीत में सनी ने अपने डार्क फेज पर बात की है. उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में कैंप बने हुए थे. इसे देखते हुए ही देओल फैमिली ने अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया था.

सनी के मुताबिक, देओल्स को इंडस्ट्री में इग्नोर किया गया था. उन्हें साइडलाइन किया गया था. सनी ने माना कि पिता धर्मेंद्र के दौर में बॉलीवुड के लोग परिवार की तरह रहते थे.

लेकिन उसके बाद चीजें बदल गईं. वो कहते हैं- हमने इसी वजह से अपना प्रोडक्शन हाउस खोला था. बॉबी, अभय और दूसरे नए एक्टर्स को इंट्रोड्यूस किया था.

इस बैनर तले बेताब, बरसात और सोचा ना था जैसी मूवीज बनी थीं. लेकिन ,सारी कोशिशों के बावजूद प्रोजक्शन कंपनी को नुकसान झेलना पड़ा था.

सनी ने माना कि बतौर प्रोड्यूसर उन्होंने नुकसान झेला था. वो कहते हैं- मैं डायरेक्टर बना और सब कुछ किया लेकिन सक्सेस नहीं मिल रही थी.

लेकिन अब मैं कुछ प्रोड्यूस नहीं कर रहा हूं. मैं अच्छा बिजनेसमैन नहीं हूं, इस बात का एहसास होने में मुझे 13 साल लगे.

सनी ने माना कि इस फील्ड में लोग पैसा कमाते हैं और खोते हैं, लेकिन इसे एक्सपीरियंस की तरह कबूलना बेस्ट है. इस पर पछतावा नहीं होना चाहिए.