सलमान खान संग कैसा है रिश्ता? सनी देओल बोले- वो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे

1 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल की फिल्म गदर की तूफानी कमाई के चर्चे हो रहे हैं. गदर 2 एक्टर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है. 

 सलमान के लिए क्या बोले सनी?

इंडस्ट्री से भी गदर 2 को सपोर्ट मिल रहा है. बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने फिल्म रिलीज होने के बाद सनी को बधाई दी थी.

अब एक इंटरव्यू में सनी ने सलमान खान संग अपने बॉन्ड पर रिएक्ट किया है. वो कहते हैं- सलमान और मैं एक-दूसरे को सालों से जानते हैं, तब वो एक्टिंग में नहीं थे.

हम एक-दूसरे से बातचीत करते हैं. उन्होंने हमेशा से मेरा ध्यान रखा है. वो मेरी तरह स्ट्रॉन्ग बनना चाहते हैं. हमने साथ में एक फिल्म भी की है.

''सलमान हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं. हम दोनों के बीच एक-दूसरे के लिए सम्मान है.'' सनी-सलमान का बॉन्ड फैंस के बीच हिट है.

सनी देओल के बेटे करण की शादी की पार्टी सलमान खान ने अटेंड की थी. दबंग खान ने वेडिंग रिसेप्शन में धमाल मचाया था.

गदर 2 की रिलीज के बाद सलमान ने सनी के लिए पोस्ट लिखा था. उन्होंने कहा था- ढाई किलो का हाथ चालीस करोड़ की ओपनिंग के बराबर है. सनी पाजी धमाल मचा रहे हैं.

सलमान ने गदर 2 की पूरी टीम को बधाई दी थी. सनी ने भी सलमान खान के इस पोस्ट को इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर आभार जताया था.

सनी-सलमान ने 1996 में आई फिल्म जीत में साथ काम किया था. भाईजान ने देओल्स की मूवी 'यमला पगला दीवाना: फिर से' में कैमियो किया था.