सनी देओल 11 अगस्त को गदर-2 से धमाका करने जा रहे हैं. फैंस के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. सनी भी फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे.
बॉलीवुड को ड्रग्स से जोड़ने पर क्या बोले सनी?
अब गदर-2 की रिलीज से पहले सनी देओल ने बॉलीवुड पर लगे ड्रग्स लेने के आरोपों पर अपनी राय दी है.
आज तक के सीधी बात शो में सनी देओल ने कहा- सड़ा हुआ बॉलीवुड नहीं है, बल्कि सड़े हुए इंसान हैं और वो किस फील्ड में नहीं हैं?
'बिजनेसमैन हो, स्पोर्ट्समैन हो, जिसके अंदर उस की लत लगी हुई है, वो चारों तरफ हैं, क्योंकि हम ग्लैमर वर्ल्ड से हैं, तो हमपर उंगली उठाकर लोगों को मजा आता है.'
सनी ने आगे कहा- लोग भूल जाते हैं कि हम भी वही इंसान हैं, जिन्हें दर्द होता है, जब ऐसा कुछ कहते हो. बाकी लोग भी वही करते हैं, लेकिन वो छिपकर करते हैं. किसी को पता नहीं होता.
'ये जो चीज है, इन सब चीजों में मैं मानता नहीं हूं. मैं भी इसी इंडस्ट्री में हूं. हमारा परिवार भी इसी इंडस्ट्री में है. कितने और एक्टर्स भी हैं, लेकिन वो तो ऐसे नहीं हैं.'
सनी देओल की बात करें तो वो 22 साल बाद फिर से सिनेमाघरों में गदर मनाने को तैयार हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग जोरों-शोरों पर चल रही है.
फिल्म में सनी के अपोजिट अमीषा पटेल लीड रोल में हैं. तारा सिंह और सकीना का रोमांस देखने के लिए फैंस भी बेकरार हैं. तो आप जा रहे हैं ना गदर-2 का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने?