'गदर 2' के बाद 'मां तुझे सलाम 2' से धूम मचाएंगे सनी देओल, पोस्टर रिलीज

20 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल आजकल अपनी फिल्म 'गदर 2' की सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई अबतक कर चुकी है. आने वाले दिनों में यह आंकड़ा बढ़ता ही दिखेगा. 

सनी की इस फिल्म का आएगा सीक्वल

ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद सनी देओल की एक और फिल्म की घोषणा हो चुकी है. फिल्म का नाम है 'मां तुझे सलाम 2'. 

दरअसल, यह साल 2002 में आई थी. सनी इसमें लीड रोल में नजर आए थे. जल्द नई फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. 

फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया है. तिरंगे के रंग में 'मां तुझे सलाम 2' लिखा नजर आ रहा है. 

इसी के साथ पोस्टर पर एक मशहूर डायलॉग भी लिखा है- दूध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो लाहौर भी छीन लेंगे. 

रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल इस बार की फिल्म में भी लीड रोल करते नजर आ सकते हैं. 

हालांकि, एक्टर या मेकर्स की ओर से इसपर अबतक कुछ भी क्लैरिटी नहीं मिल पाई है. 

वहीं, अगर 'गदर 2' की बात करें तो यह 22 साल बाद अपने सीक्वल के साथ लौटी है. 

फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने संभाला है. अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा भी सनी के साथ लीड रोल में नजर आए हैं.