11 April 2025
Credit: Instagram
ढाई किलो के हाथ वाले सनी देओल नॉर्थ के बाद, साउथ में धमाका कर रहे हैं. उनकी नई फिल्म जाट थिएटर्स में लग चुकी है जिसे ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है.
फिल्म की धूम हर तरफ मची हुई है. सनी देओल अपने धांसू अवतार से हर जगह छाए हुए हैं. उनके फैंस फिल्म देखने के लिए भारी भीड़ लगाकर पहुंच रहे हैं जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
पिंक सिटी जयपुर से सनी के फैंस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक 150 लोगों का परिवार कई सारे ट्रैक्टर, गाड़ियों में बैठकर 'जाट' देखने थिएटर्स में पहुंचे. वो इस दौरान काफी एक्साइटेड नजर आए.
वो फिल्म का फेमस डायलॉग 'सॉरी बोल' बोलते दिखे. साथ ही सनी के काम और किरदार जाट की भी तारीफ की. वहीं किसी ने ये भी कहा कि अगर एक्टर की अगली फिल्म आएगी, तो फर्नीचर कम रखना, वरना वो उसे उखाड़कर ले जाएंगे.
ये नजारा सनी की 'गदर 2' के समय भी देखा गया था. उस दौरान भी लोग ट्रैक्टर में भरकर एक्टर की फिल्म देखने थिएटर्स पहुंच रहे थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
सनी की 'जाट' सभी को काफी पसंद आ रही है. आजतक के रिव्यू में भी ये बताया गया था कि इस फिल्म से एक्टर ने मास एंटरटेनमेंट किया है. उनमें वही पुराना 90s का दम नजर आया जो काफी समय से गायब सा था.
फिल्म ने अपने पहले दिन भी शानदार कमाई की है. ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो 'जाट' ने अभी तक लगभग 10 करोड़ की कमाई कर डाली है, हालांकि ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. मगर जिस हिसाब से फिल्म ने रफ्तार पकड़ी है वो देखने में काफी शानदार है.
'जाट' में सनी के अलावा रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा जैेसे शानदार एक्टर्स शामिल हैं. उनका काम भी फिल्म में जोरदार है. रणदीप के किरदार राणातुंगा ने सनी के किरदार को काफी अच्छी टक्कर भी दी है.