सनी देओल की फिल्म गदर 2 का बॉक्स ऑफिस पर कहर जारी है. एक्टर रिलीज के बाद भी जोर शोर से गदर 2 को प्रमोट कर रहे हैं.
सनी की सीक्रेट मीटिंग!
सनी को बीती रात एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया के जुहू स्थित घर के बाहर स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस अमृता सिंह को भी डिंपल के घर के बाहर देखा गया.
तीनों के री-यूनियन की तभी से अटकलें लगाई जा रही हैं. सनी के डिंपल की बिल्डिंग से निकलकर गाड़ी में बैठने की फोटोज वायरल हैं.
इस दौरान सनी फोटो खिंचाने के मूड में बिल्कुल नहीं दिखे. वो जल्दी में वहां से निकले. सनी की डिंपल-अमृता संग कोई फोटो सामने नहीं आई है.
लेकिन पैपराजी ने डिंपल और अमृता को एक ही गाड़ी में बैठे हुए जरूर स्पॉट किया. दोनों एक ही कार में बैठकर कहीं जा रही थीं.
सबसे जरूरी बात डिंपल कपाड़िया की बिल्डिंग से निकलने के बाद सनी देओल सीधा जुहू स्थित PVR पहुंचे. वहां सनी ने पैप्स को फोटो पोज दिए.
व्हाइट टीशर्ट-डेनिम और बकेट हैट में सनी देओल का कूल लुक फैंस को देखने को मिला. अपने लुक को एक्टर ने व्हाइट स्नीकर्स संग टीमअप किया था.
सनी की दोनों एक्ट्रेसेज संग मुलाकात में कितनी सच्चाई है इसकी अभी पुष्टि तो नहीं हुई है. ऐसे भी कयास हैं कि तीनों एक फिल्म में साथ आ सकते हैं.
एक वक्त डिंपल और सनी के अफेयर के चर्चे थे. सनी संग उनकी केमिस्ट्री लोगों ने खूब पसंद की. बीते दिनों डिंपल के गदर 2 देखने की भी खबरें थीं.