सनी देओल की गदर 2 रिलीज को तैयार है. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
गदर 2 के प्रमोशन में जुटे सनी
फिल्म के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. लोग बेसब्री से इस गदर की सेकेंड किश्त के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.
सनी भी अब अपने फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं कराना चाहते हैं, इसलिए तो बेटे की शादी की रस्में पूरी होते ही वो काम पर लौट आए हैं.
सिर पर पग बांधे, पठानी कुर्ता पैजामा के साथ सदरी पहने सनी देओल तारा सिंह के गेटअप में स्पॉट हुए.
सनी के साथ अमीषा पटेल भी नजर आईं. एक्ट्रेस ने पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई थी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
सनी अब फिल्म के प्रमोशन में जुट गए हैं. इसके लिए वो द कपिल शर्मा शो के सेट पर जा पहुंचे.
सनी के बेटे करण, द्रिशा आचार्य के साथ 18 जून को शादी के बंधन में बंधे थे. कपल की फोट अब भी सोशल मीडिया पर वायरल है.
सनी ने हाल ही में वेडिंग फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट पर बेटे और बहू के लिए अपनी फीलिंग्स शेयर की थी.
सनी ने लिखा था- 'आज मुझे एक खूबसूरत बेटी मिल गई है... ऊपर वाले की कृपा तुम दोनों पर बनी रहे बच्चों.'