सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर डेब्यू करने जा रहे हैं. उनकी 'दोनों' फिल्म रिलीज को तैयार है.
Credit: Rajveer Deol Instagram
राजवीर बता चुके हैं कि वो शुरू से एक्टर ही बनना चाहते थे. लेकिन वो कौन शख्स था जिसने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से रूबरू कराया है.
Credit: Rajveer Deol Instagram
राजवीर ने बताया कि दादा धर्मेंद्र को अपनी एक्टिंग प्रोसेस और स्किल्स को समझाना बेहद मुश्किल रहा है. इसलिए वो चाचा अभय से ज्यादा रिलेट कर पाते हैं.
Credit: Rajveer Deol Instagram
दादाजी के लिए आज के दौर और बिग बिग लेजेंड्स को समझना थोड़ा मुश्किल है. इसलिए उनका मुझे कुछ समझा पाना भी आसान नहीं है.
Credit: Rajveer Deol Instagram
वो दौर अलग था, ये दौर अलग है. उनके अपनी अलग कठिनाईयां थीं. अभय चाचा से इस मामले में मैं ज्यादा रिलेट कर पाता हूं.
Credit: Rajveer Deol Instagram
उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री की अलग अलग सच्चाई से रूबरू कराया है. अलग दुनिया दिखाई है.
Credit: Rajveer Deol Instagram
राजवीर बोले- उनके समझाने और बताने के बाद ही मेरा एक्टिंग में और भी ज्यादा इंटरेस्ट आया. आप मुझमें उनकी झलक ज्यादा देख पाएंगे.
Credit: Rajveer Deol Instagram