सनी देओल के बड़े बेटे करण के बाद अब उनके छोटे लाडले राजवीर देओल भी फिल्मों में कदम रखने जा रहे हैं. राजवीर फिल्म 'दोनों' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं.
पोते के डेब्यू से खुश धर्मेंद्र
बीते दिन 4 सितंबर को राजवीर की डेब्यू फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ. इस दौरान राजवीर ने बताया कि फिल्मों में कदम रखने से पहले उन्हें दादा, दादी और मां से खास एडवाइस मिली है.
राजवीर ने बताया कि उनसे उनके दादा, दादी और मां ने कहा कि वो बहुत खुश हैं. उन्होंने मुझसे कहा- राजवीर, जो तुम हो बस वही रहना.
'तुम्हारी पर्सनैलिटी बहुत अच्छी है. जो हो वही ऑरिजनल रहो. किसी को कॉपी मत करना. अपने पिता की इमेज को नहीं देखना. अपने पापा, दादा या फिर चाचा जैसा बनने की कोशिश मत करना.'
'आपकी परवरिश बहुत अच्छी तरह से हुई है. इसलिए जैसे हो वैसे ही रहना, बस इतना ही काफी है.'
ट्रेलर लॉन्च के दौरान धर्मेंद्र का वीडियो मैसेज भी दिखाया गया, जो उन्होंने खास पोते के लिए भेजा था.
वीडियो में धर्मेंद्र कहते दिखे- सनी ने एक दिन मुझे बताया था कि अपना राजवीर फिल्म कर रहा है. मैंने कहा था- अच्छा? मैं बहुत खुश हुआ.
धर्मेंद्र ने आगे कहा- मैं सभी को अपना आशीर्वाद भेजता हूं. मैं यूनिट को भी अपना आशीर्वाद देता हूं. मैं प्रार्थना करता हूं कि फिल्म अच्छी चले और राजश्री प्रोडक्शंस की सफलता बढ़े. आप सभी को प्यार.
बता दें कि राजवीर देओल की फिल्म सूरज बड़जात्या के राजश्री प्रोडक्शन में बनी है. इसका निर्देशन उनके बेटे अविनाश. एस. बड़जात्या ने किया है.
राजवीर के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ठकेरिया भी अपना एक्टिंग डेब्यू कर रही हैं. देखते हैं फिल्म को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.