सनी देओल के छोटे बेटे को हुआ प्यार? बड़े भाई ने दिया ऐसा रिएक्शन

15 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल के घर तो जैसे खुशियों की बहार ही आ गई है. एक्टर की फिल्म गदर  सुपरहिट जा रही है. 

राजवीर को हुआ प्यार?

हाल ही में बड़े बेटे करण देओल की शादी हुई थी. वहीं अब सुनने में आया है कि छोटे बेटे राजवीर को भी प्यार हो गया है. 

अब लग तो यही रहा है. उन्होंने पोस्ट भी शेयर किया है. जहां वो कह रहे हैं- हमें प्यार हो गया.

अरे...चौंकिए मत! ऐसा सच में नहीं है. दरअसल, राजवीर देओल भी दादा-पिता और भाई के नक्शे कदम पर चलते हुए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. 

हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कदम रखा था और बताया था कि उनकी पहली फिल्म 'दोनों' जियो सिनेमा पर आएगी. 

फिल्म में उनके साथ पालोमा ढिल्लन लीड एक्ट्रेस होंगी. इसका पहला रोमांटिक गाना कल यानी बुधवार को रिलीज होने जा रहा है. 

इसका टीजर शेयर कर राजवीर ने लिखा- और कल, हमें प्यार हो गया. छोटे भाई के इस पोस्ट पर करण ने भी रिएक्ट किया है. 

करण ने एक बार तो उन्हें बधाई दी और बेस्ट ऑफ लक विश किया. फिर लिखा- वाह, मुझसे तो इंतजार नहीं हो रहा. 

फैंस भी राजवीर को स्क्रीन पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं. राजश्री बैनर तले बन रही इस फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं की गई है.