हीरो बनेगा सनी देओल का छोटा बेटा, सामने आया पोस्टर, कौन है हीरोइन?

24  जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल के बेटे राजवीर बॉलीवुड में धमाल मचाने को तैयार हैं. उनकी पहली फिल्म दोनों का पोस्टर रिलीज हुआ है.

राजवीर का फिल्मी डेब्यू

मंगलवार को फिल्म का टीजर रिलीज होगा. इससे पहले पोस्टर और टाइटल अनाउंसमेंट हो गया है. राजवीर के अपोजिट पलोमा होंगी.

पोस्टर में लीड एक्टर्स का चेहरा नहीं दिखाया गया है. दोनों समंदर किनारे बैठे हैं. पलोमा समंदर को देख रही हैं, वहीं राजवीर पलोमा को.

राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले ये फिल्म बनी है. मूवी को अविनाश एस बड़जात्या ने बनाया है. पलोमा और राजवीर दोनों न्यूकमर्स हैं.

फिल्म में दो अजनबियों की कहानी दिखाई जाएगी. जिनका डेस्टिनेशन एक ही है. ये एक रोमांटिक फिल्म होगी.

सनी देओल के बड़े बेटे की पहली फिल्म 'पल पल दिल के पास' बुरी तरह पिटी थी. इसके डायरेक्टर सनी ही थे. 

दूसरे बेटे का फिल्मी करियर क्या मोड़ लेगा, बहुत जल्द मालूम पड़ जाएगा. राजवीर भी अपने पिता और भाई की तरह हैंडसम दिखते हैं.

पलोमा लेजेंडरी एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों की बेटी हैं. एक वक्त था जब वो प्रोफेशनल फुटबॉलर बनना चाहती थीं. बाद में डांसिंग, मॉडलिंग में उनका इंटरेस्ट बना.

पलोमा फेमिना मिस इंडिया कॉम्पिटिशन जीती हैं. वो बेहतरीन डांसर हैं. पलोमा रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं.