देओल परिवार में जल्द शहनाई बजने वाली है. सनी देओल के बेटे करण की 18 जून को द्रिशा आचार्य से शादी होगी.
दूल्हा बनेंगे करण देओल
दूसरी देओल बहुओं की तरह द्रिशा भी फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हैं. वो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं.
पेशे से द्रिशा फैशन डिजाइनर हैं. वो फिल्ममेकर बिमल रॉय की परपोती हैं. खबरें हैं द्रिशा अपनी मां संग टॉप इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में बतौर नेशनल प्रोग्राम मैनेजर काम करती हैं. (Video-varindertchawla)
बात करें दूसरी देओल बहुओं की तो, बॉबी-सनी और धर्मेंद्र की पत्नियां भी मीडिया में आना पसंद नहीं करतीं. सभी कैमरे के पीछे ही रहती हैं.
धर्मेंद्र की हेमा मालिनी संग आपको कई फोटोज दिख जाएंगी. लेकिन पहली पत्नी प्रकाश कौर कम ही नजर आती हैं.
प्रकाश कौर पब्लिक इवेंट्स में भी नहीं दिखतीं. आजकल बेटे सनी और बॉबी जरूर इंस्टा पर मां संग फोटो शेयर करते हैं. वो हाउसवाइफ हैं.
सनी देओल की पत्नी पूजा उर्फ लिंडा प्राइवेट लाइफ जीती हैं. वो हाफ इंडियन और हाफ इंग्लिश हैं.
पूजा राइटर हैं. सनी संग 1984 में उनकी शादी हुई थी. उनके दो बेटे हैं, करण और राजवीर. पूजा सिंपल रहना पसंद करती हैं.
बॉबी देओल की पत्नी तान्या लो-प्रोफाइल रहती हैं. वो शोबिज से दूर हैं. पेशे से तान्या इंटीरियर और कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं.
2 बच्चों की तान्या फिटनेस फ्रीक हैं. वे खूबसूरत दिखती हैं. 1996 में बॉबी और तान्या की शादी हुई थी.
तान्या दूसरी देओल बहुओं के मुकाबले सोशल मीडिया और पब्लिक इवेंट्स में एक्टिव दिखती हैं.