करण की शादी में डांस करेंगी बुआ ईशा देओल, सलमान होंगे गेस्ट! आएंगी हेमा मालिनी?

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

15 जून 2023

करण देओल 18 जून को अपनी लेडीलव द्रिशा आचार्य संग शादी करेंगे. देओल परिवार में सालों बाद कोई वेडिंग हो रही है. इसलिए ये फंक्शन ग्रैंड होगा.

करण की शादी में कौन होंगे गेस्ट?

करण-द्रिशा की शादी में बॉलीवुड से बड़े सेलेब्स के शामिल होने की खबरें हैं. वेडिंग गेस्ट लिस्ट को लेकर कई नाम सामने आए हैं.

करण की शादी के वेडिंग फंक्शंस शुरू हो चुके हैं. फाइव स्टार होटल ताज लैंड्स में सभी फंक्शन होंगे. यहां नामी सेलेब्स पहुंचेंगे.

खबरें हैं सलमान खान करण की शादी के ग्रैंड फंक्शन के स्पेशल गेस्ट होंगे. सभी जानते हैं देओल परिवार के साथ सलमान के अच्छे रिश्ते हैं.

धर्मेंद्र को सलमान खान बेहद मानते हैं. एक्टर की सनी और बॉबी संग भी अच्छी पटती है. बॉबी का करियर दोबारा ट्रैक पर सलमान लेकर आए हैं.

रणवीर सिंह हर पार्टी की जान होते हैं. करण की शादी में भी एक्टर धूम मचाने वाले हैं. धर्मेंद्र की तरफ से उन्हें स्पेशल इंवाइट मिलने की चर्चा है. 

करण-द्रिशा की शादी में करण जौहर भी मेहमान बनेंगे. करण की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में धर्मेंद्र अहम रोल निभा रहे हैं. 

सुनने में आया है करण की शादी को ईशा देओल भी अटेंड करेंगी. वो संगीत में स्पेशल परफॉर्मेंस देंगी. करण की शादी को लेकर वो सुपर एक्साइटेड हैं.

धर्मेंद्र को लेकर खबरें थीं कि वो सीधे शादी अटेंड करेंगे. क्योंकि वो नहीं चाहते करण-द्रिशा उनकी मौजूदगी में फन करने से संकोच महसूस करें. 

लेकिन बीती रात धर्मेंद्र को प्री-वेडिंग फंक्शन को अटेंड करते देखा गया. वहीं शादी में हेमा मालिनी आएंगी या नहीं इसकी अभी जानकारी नहीं है.