बीते शनिवार को गदर 2 की सक्सेस पार्टी रखी गई थी. इसमें तीनों खान्स ने शिरकत की थी. शाहरुख का पार्टी अटेंड करना हर को हैरान कर गया था.
सनी के बहू-बेटे संग दिखे शाहरुख
सनी और शाहरुख का री-यूनियन देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था. दोनों की आपस में फोटोज और वीडियोज खूब वायरल हुए.
इस बीच करण देओल का एक अनसीन वीडियो सामने आया है, इसमें वो पापा सनी की पार्टी में शाहरुख खान से मुलाकात करते हैं.
करण ने किंग खान के पैर छुए. एक्टर का ये स्वीट जेस्चर यूजर्स को पसंद आ रहा है. लोगों ने करण की जमकर तारीफ की है.
वीडियो में करण, शाहरुख से मिलने पर उनके पैर छूते हैं. इसके बाद किंग खान करण को आशीर्वाद देते हैं. सनी अपनी बहू द्रिशा से शाहरुख को मिलवाते हैं. सनी भी मुस्कुराते दिखे.
फिर करण-द्रिशा और सनी बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ पोज देते हैं. ब्लैक एंड गोल्डन ड्रेस में द्रिशा स्टनिंग लगीं.
सोशल मीडिया पर करण को यूजर्स ने संस्कारी बताया है. उन्हें मिले संस्कारों की तारीफ की है. करण और शाहरुख पर फैंस ने प्यार लुटाया है.
एक शख्स ने लिखा- करण काफी हंबल और प्योर हार्टेड हैं. यूजर ने करण देओल को जेंटलमैन बताया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी में शाहरुख-सनी, आर्यन खान के बारे में बात कर रहे थे. हर कोई किंग खान से मिलने को बेकरार दिखा.
गदर 2 की बात करें तो, इसने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. मूवी को इस वीक शाहरुख की 'जवान' से टक्कर मिलेगी.