सनी देओल के बेटे को याद आया हनीमून, पत्नी संग शेयर की फोटो, चाचा बॉबी ने किया कमेंट

3 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल के बेटे करण की शादी 18 जून को द्रिशा आचार्य से हुई थी. उनकी वेडिंग को डेढ़ महीना हो गया है.

करण-द्रिशा का हनीमून

शादी के बाद न्यूलीवेड कपल केन्या के मसाईमारा हनीमून के लिए गया था. वहां करण और द्रिशा ने खूब एंजॉय किया था.

करण हनीमून से तो वापस लौट आए हैं, लेकिन लगता है उनका दिल अभी भी मसाईमारा में अटका हुआ है.

एक्टर ने इंस्टा पर हनीमून की नई फोटोज शेयर की हैं. इनमें वो और द्रिशा जंगल सफारी का मजा लेते दिखे.

करण ने शेर और चीतों की तस्वीरें शेयर की हैं. पत्नी द्रिशा संग सात समंदर पार करण ने क्वॉलिटी टाइम एंजॉय किया था. 

करण और द्रिशा की हनीमून फोटोज पर पापा सनी देओल ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने लिखा- खूबसूरत ढेर सारा प्यार.

चाचा बॉबी देओल ने भी करण की हनीमून फोटोज पर कमेंट किया है. उन्होंने हार्ट इमोजी पोस्ट कर भतीजे पर प्यार लुटाया है. 

करण की शादी में पापा सनी और चाचा बॉबी देओल ने खूब डांस किया था. एक्टर की वेडिंग फोटोज वायरल हुई थीं.

द्रिशा को बहू के रूप में पाकर देओल खानदान की खुशी का ठिकाना नहीं है. ससुरालवालों संग द्रिशा अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.